नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 मार्च को उत्तर प्रदेश की 4 और लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने मेरठ, कानपुर, अकबरपुर और बागपत सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। बसपा ने भी इस बार अपने प्रत्याशियों के जरिए ब्राह्मण, ठाकुर, मुस्लिम और व्यापारियों को साधने की काेशिश की है। इन चार नाम के साथ बीएसपी कुल 13 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

मेरठ से देवव्रत तो बागपत से प्रवीण बंसल को बनाया प्रत्याशी
मेरठ से बीएसपी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। यहां गढ़ रोड पर स्थित बुद्धा गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के लिए देवव्रत त्यागी का नाम घोषित किया गया। बीजेपी-आरएलडी गठबंधन के बाद बसपा ने बागपत लोकसभा सीट के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रवीण बंसल को उम्मीदवार बनाया है। प्रवीण बंसल खेड़ा के घिटौरा गांव निवासी है। बसपा जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी ने बताया कि पार्टी ने घिटौरा गांव के रहने वाले प्रवीण बंसल को प्रत्याशी बनाया है। प्रवीण बंसल इसे पहले वर्ष 2015 में दिल्ली विधानसभा की रोहतास नगर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

कानपुर से कुलदीप भदौरिया होंगे बीएसपी कैंडीडेट
कानपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन को उम्मीदवार घोषित किया है। व्यापारियों के बीच गहरी पैठ रखने वाले कुलदीप भदौरिया ठाकुर जाति से आते हैं। बसपा का ठाकुर प्रत्याशित घोषित करने से लोग चौंक गए हैं। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने दलितों पिछड़ों के साथ ब्राह्मण और ठाकुरों को साधने के लिए और पार्टी का वोट बैंक मजबूत करने के लिए कुलदीप भदौरिया पर दम लगाया है।

अकबरपुर पर ब्राह्मण कार्ड, राजेश द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी
अकबरपुर लोकसभा सीट से बसपा ने राजेश द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को इसलिए उतारा है कि ब्राह्मणों में भी उसकी पैठ हो सके। अकबरपुर लोकसभा सीट से इससे पहले बीएसपी कैंडिडेट के रूप में ब्राह्मण प्रत्याशी अनिल शुक्ला जीत का झंडा फहरा चुके हैं। इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि इस बार भी जीत बसपा के खाते में आएगी।


ये भी पढ़ें.....
Delhi News: Supreme Court से भी नहीं मिली दिल्ली के EX HM सत्येंद्र जैन को राहत अब जाना होगा जेल