सहारनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी के सहारनपुर में चुनावी बिगुल फूंका। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए राहुल गांधी-अखिलेश यादव की जोड़ी पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि यूपी में 2 लड़कों की फ्लाॅप फिल्म की जोड़ी फिर से रिलीज होने को तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां तो SP में तो हर घंटे कैंडीडेट बदल रही है। 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत का डंका विश्व में बज रहा है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर चढ़ते ही अपने संबोधन की शुरूआत राम-राम से की। उन्होंने कहा हम देश नहीं झुकने देंगे। भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति करती है। यही वजह है कि आज विश्वभर में भारत का डंका बज रहा है। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी कानून व्यवस्था को लेकर रत्ती भर छूट देने के मूड में कभी नहीं रहते हैं। सहारनपुर की धरती को आदिशक्ति का स्थान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मां शक्ति की साधना का स्थान हैं।कहा कि 2014 में हमारा देश आर्थिक व्यवस्था में 11 वें स्थान पर था। आज आपके आशीर्वाद से हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है।

 

'कांग्रेस कमीशन और करप्शन को देती है प्राथमिकता'
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की प्राथमिकता कमीशन और करप्शन है जबिक एनडीए का मिशन विकसित भारत है। कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर बनाना हमारा मिशन था। जिसे लोग चुनावी घोषणा कहते थे। इस राम नवमी पर प्रभु राम टेंट में नहीं,  भव्य मंदिर में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। 

पीएम मोदी ने  Vocal for Local पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने की प्रतिबद्धता है। हमारी नियत और नीतियां दोनों अच्छी हैं इसलिए लोग कहते हैं कि जिसकी नीयत सही होगी, उसकी नतीजे भी सही ही आएंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है। इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है। इसलिए हम दोनों Vocal for Local पर हमेशा जोर देते हैं। 

 

पीएम मोदी ने कहा, 'पहली बार देख रहा हूं विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहली बार ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जिसमें विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है। केवल एकजुट होकर लड़ने का दावा कर रहा है ताकि हमारी सीटें 370 से कम की जा सकें। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर व्यंग्य करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में  मुस्लिम लीग की छाप दिखती है। कुछ हिस्से में वामपंथी सोच की छाप है। 

ये भी पढ़ें...
Lok Sabha Elections 2024: MP की छिंदवाड़ा सीट पर सेंध की तैयारी में BJP, कमलनाथ का एक और करीबी हुआ भगवाधारी