Madhya Pradesh Cabinet Expansion: सोमवार को मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 18 विधायकों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का शपथ समारोह हुआ। जिसमें 28 विधायक मंत्रीमंडल में शामिल हुए। राजभवन में राज्यपाल द्वारा उन्हें सोमवार को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसमें 18 कैबिनेट मंत्री,6 विधायकों को स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सभी ने एक साथ मंच पर शपथ ली। इस दौरानी सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेता मंच पर मौजूद रहे।
मंत्रिमंडल में OBC वर्ग पर खास फोकस
मोहन यादव कैबिनेट में 12 विधायक ऐसे हैं जो OBC वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। सरकार ने मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल कर ओबीसी वर्ग पर फोकस किया है। वहीं 28 विधायकों में से 17 ऐसे विधायक हैं जिन्हें पहली बार मंत्रीमंडल में जगह मिली है। वहीं अभी ये तय नहीं किया गया है की कौन किस विभाग को संभालेगा। इससे इतर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे।
यहां देखें एमपी में 18 कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट
प्रह्लाद पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
निर्मला भूरिया
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
इंदर सिंह परमार
नागर सिंह चौहान
चैतन्य कश्यप
राकेश शुक्ला
प्रदुम्न सिंह तोमर
तुलसी सिलावट
एदल सिंह कसाना
नारायण सिंह कुशवाहा
विजय शाह
राकेश सिंह
करण सिंह वर्मा
संपतिया उईके
उदय प्रताप सिंह
राज्यमंत्री और स्वतंत्र प्रभार में ये मंत्री शामिल
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी,दिलीप जायसवाल,गौतम टेटवाल,नारायण पवार और लेखन पटेल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया। जबकि दूसरी ओर प्रतिमा बागरी,राधा सिंह,नरेंद्र शिवाजी पटेल व दिलीप अहिरवार को राज्य मंत्री बनाया गया।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर में लगेंगे 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे, जानिए अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के पहले क्या हो रही तैयारियां
Last Updated Dec 25, 2023, 5:02 PM IST