मध्यप्रदेश के छतरपुर एसपी आफिस में मंगलवार को एक विवाहित युवती अपने पिता के साथ अपना शिकायती पत्र लेकर पहुंची थी। पहले तो पुलिस वालों ने उसे रूटीन शिकायतकर्ताओं की तरह ही ट्रीट किया, लेकिन जब उसके प्रार्थना पत्र पर नजर पड़ी, तो सब अवाक रह गए।
छतरपुर। मांग में लाल सिंदूर, माथे पर बिंदी, पांव में माहुर, पैरों के अंगुलियों में बिछिया समेत 16 श्रृंगार से सजी भारतीय नारी के शादीशुदा होने की पहचान है, लेकिन यही पहचान उसके लिए जब अभिषाप बन जाए तो ये नारी ठगी सी महसूस करती है। यहां भी ऐसा ही कुछ था। पुलिस वालों के सामने डबडबाई आंखों में भरे दर्द रूपी पानी कब ढलक कर गाल पर पहुंचते थे और अगले ही पल दोबारा उतने ही आंसु आंखों में तैराने लगते, जुबान में संकोच, लिहाज के साथ वो अपनी उस पीड़ा को बयां कर रही थी, जिसके लिए लोग सोचते तक नहीं भोगने की तो दूर की बात है। लेकिन यह अबला वह सब भोग कर आई थी, जो वह बयां कर रही थी।
शिकायती पत्र पढ़कर अवाक रह गए पुलिस वाले
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर एसपी आफिस का है। जहां मंगलवार को एक विवाहित युवती अपने पिता के साथ अपना शिकायती पत्र लेकर पहुंची थी। पहले तो पुलिस वालों ने उसे रूटीन शिकायतकर्ताओं की तरह ही ट्रीट किया, लेकिन जब उसके प्रार्थना पत्र पर नजर पड़ी, तो सब अवाक रह गए। सवालों के जवाब के दौरान उसने जो कुछ भी कहा, उसे सुनने के बाद पुलिस वाले भी सन्न रह गए। महिला ने बताया कि वह अपने पति और ससुर से बहुत परेशान है। उसने उन दोनों पर कार्रवाई की मांग की।
पति को बताया मर्दाना कमजोरी का शिकार
जब पुलिस वालों ने वजह पूछी तो पहले तो महिला कुछ अचकचाई, फिर एक नजर पिता की तरफ देखा। उसके बाद उसने जवाब देना शुरू किया। युवती ने आरोप लगाया कि जिसके साथ उसकी शादी हुई है, वह शारीरिक रूप से अक्षम (मर्दाना कमजोरी) है। इसलिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने ससुर के साथ संबंध बनाए। जो कि उसे मंजूर नहीं है। जब उसने मना किया उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
4 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी करीब 4 साल पहले थी। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला। फिर ससुर ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। जुबान से शुरू हुआ ताना धीरे-धीरे हाथपाई तक पहुंच गया। युवती ने आरोप है उसके पति उसके साथ ठीक तरह से शारीरिक संबंध नहीं बना पाते हैं। यह बात पता नहीं कैसे उसके ससुर को पता चल गई।
बेटे की कमजोरी का फायदा उठना चाहता है ससुर, विरोध पर की जाती है मारपीट
आरोप है बेटे की कमजोरी का फायदा ससुर ने उठाने की कोशिश शुरू कर दी। ससुर ने युवती पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह उसके साथ संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो ससुरा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कई बार जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। महिला ने कहा कि उसने पूरी बात पति को बताई। पति ने उसकी शिकायत पर उल्टा उसे ही गाली गलौज् करने लगे। पिता की हरकताें को एकदम से नजर अंदाज कर दिया।
एसपी ने कहा, 'शिकायती पत्र की जांच की जा रही है'
महिला का कहना है कि उसके पति शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है और ससुर की बुरी नजर रहती है, इसलिए उनके साथ रहना नहीं चाहती। महिला ने खुद को पढ़ी लिखी बताते हुए कहा कि वह कई सालों तक पति को अपनाने की कोशिश करती रही, लेकिन ससुर की प्रताड़ना बढ़ती जा रही है। एडिशन एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि उन्हें महिला का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Last Updated Mar 20, 2024, 7:59 AM IST