मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य के हालात काफी खराब हो गए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3827 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1,24,331 तक पहुंच गया है जबकि इसी दौरान कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,893 तक पहुंच गई है।


महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3827 नए मामले सामने आए हैं और मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,24,331 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,893 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य  विभाग के मुताबिक मुंबई की धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद इस इलाके में संक्रमितों की संख्या 2,151 तक पहुंच गई है। वहीं एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई और इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी बस्ती में कोरोना से मरने वालों की संख्या 79 तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक धारावी में 2,151 मामलों में से 1,055 लोग ठीक होकर घर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

चार लाख की तरफ बढ़ रही हैं संक्रमितों की संख्या

भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस 13,856 मामले सामने आए हैं और वहीं देश में कोरोना संक्रमण से  2,04,710 मरीज ठीक हो गए है जबकि मामले 1,63,248 सक्रिय हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिवकरी दर  53.79 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना के 13,586 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,80,532 तक पहुंच घई है। वहीं मरने वालों की संख्या 12,573 है।