नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार पार हो गई है। वहीं माना जा रहा है कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में चीन को अगले दो दिनों में पीछे छोड़ देगा। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 80 हजार की संख्या को पार गई है। वहीं राज्य में 2849 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों  की संख्या 2,36 लाख से अधिक हो गई है।  जिसके बाद भारत ने संक्रमितों की संख्या के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है। वहीं देश में अब तक 1,14,072 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं अभी तक 6,642 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 80 हजार से पार हो गई है। माना जा रहा है कि राज्य संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़ देगा औरकेसों के साथ महाराष्ट्र में देश के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में प्रतिदिन करीब 2500 केस बढ़ रहे हैं और इस गति से महाराष्ट्र अगले 1-2 दिन में चीन को पीछे छोड़ देगा। चीन में करीब 83 हजार केस हैं। वहीं शनिवार तक महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 80,229 हो गई है  और 2,849 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में 35,156 लोग ठीक हो गए हैं। 

तमिलनाडू में 30 हजार के करीब पहुंचे मामले

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू देश में सबसे ज्यादा प्रभावितत राज्य है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या  28,694 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में  232 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।  वहीं 15,762 लोग रिकवर हुए हैं वहीं दिल्ली  ठीक हुए हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या 26,334 तक पहुंच गई। जबकि गुजरात में संक्रमितों की संख्या 19,094 हो गई है। जबकि राजस्थान ने पहली बार दस हजार के आंकड़ें को पार किया है और राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 10,084 तक पहुंच गई है।