नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन के लिए बधाई भेजी है। पिछले हफ्ते ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था। लेकिन आज जन्मदिन की बधाई भेजने के बाद माना जा रहा है कि उनकी पीएम मोदी के प्रति नाराजगी कम हो रही है या फिर इसके बड़े राजनैतिक मायने हैं।

पिछले हफ्ते ही ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। हालांकि जब नरेन्द्र मोदी का दूसरी बार पीएम बनने का शपथ ग्रहण समारोह था तब ममता ने खुलेतौर पर उनके कार्यक्रम में जाने से मना किया था। सरकार बनने के बाद ममता बनर्जी की पीएम मोदी के साथ कोई बैठक भी नहीं हुई। यही नहीं केन्द्र सरकार की कई योजनाओं को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया है। लेकिन अचानक पीएम से मिलना और फिर पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई देना। किसी राजनैतिक की ओर इशारा कर रहा है। 

लोकसभा चुनाव के दौरान जब पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उन्हें रसगुल्ला और कुर्ता भेजा करती हैं। तो ममता बनर्जी ने खुलेआम इस बात को नकारते हुए कहा था कि वह पीएम मोदी को पत्थर और कंकड़ के लड्डू भेजेंगी। जिसके बाद पीएम मोदी के दांत टूट जाएंगे। लेकिन ममता बनर्जी ने अचानक पीएम मोदी को बधाई देकर सबको चौंका दिया है। ममता बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक माना जाती हैं।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बैठक के लिए समय मांगा तो उन्हें जल्द ही वहां से जवाब मिल गया और अब ममता बनर्जी की पीएम मोदी से बुधवार को नयी दिल्ली में मुलाकात होगी। वहीं आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन को बधाई दी। बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी से कई मामलों को लेकर मिलना चाहती हैं।