नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रूख में नरमी आ रही है। कभी पश्चिम बंगाल में अमित शाह के हेलीकाप्टर को अनुमति नहीं देने वाली ममता बनर्जी ने अब उनसे मिलने का समय मांगा है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आज मुलाकात हो सकती है। ममता बनर्जी की कल पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुआ थी। जिसमें ममता बनर्जी उनके लिए बंगाल के फूलों का एक गुलदस्ता लेकर गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। हालांकि अभी तक मुलाकात का समय तय नहीं हुआ है। लेकिन कल ही ममता बनर्जी ने करीब 15 महीनों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ममता ने पीएम मोदी से राज्य का नाम बदलने की मांग और राज्य के विकास में केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने का आग्राह किया। यही नहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल के सिंहभूम में कोल फैक्ट्री के उद्धाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

लेकिन आज ममता बनर्जी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकती हैं। ममता बनर्जी ने उनसे मिलने का समय मांगा है। लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कई बार अमित शाह के हेलीकॉप्टर को राज्य में उतरने की इजाजत नहीं दी। लेकिन अब दीदी के रूख में नरमी आई है और वह उनसे मिलना चाह रही हैं। असल में राज्य का नाम बदलने का फैसला केन्द्रीय गृह मंत्रालय को ही करना है। लिहाजा हो सकता है कि दोनों नेताओं की मुलाकात में ये मुद्दा भी आए। गौरतलब है कि बुधवार को ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई थी।

ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच इससे पहले बैठक मई 2018 में हुई थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वह पीएम मोदी के लिए मिट्टी और कंकड़ से बने रसगुल्ले भेजेंगी ताकि उनके दांत टूट जाएं। वहीं दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी अपने करीबी अफसर को बचाने के लिए पीएम से मिलने दिल्ली आ रही हैं।