इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वारदात के समय पुलिस मौके पर मौजूद है। लेकिन पुलिस वहां तमाशबीन बनकर खड़ी रही।
शामली-- उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में भीड़ ने कथित तौर पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वारदात के समय पुलिस मौके पर मौजूद है।
लेकिन पुलिस वहां तमाशबीन बनकर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि राजेंद्र नाम के युवक का दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर सोमवार को झगड़ा हो गया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई।
उसके बाद पुलिस ने जख्मी राजेंद्र को अपने वाहन में डाल दिया। लेकिन हमलावर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे। भीड़ में शामिल एक युवक उस पर तब तक हमला करता रहा। जब तक वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर नहीं गिर गया। इन सबके दौरान पुलिस ने कुछ नहीं किया, वह केवल तमाशबीन बनी रही।
ग्राम हथछोया थाना झिंझाना शामली में राजेंद्र कश्यप की हुई हत्या व पीआरवी 3025 के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली श्री अजय कुमार वीडियो बाइट देते हुए। @Uppolice @digsaharanpur @adgzonemeerut @CMOfficeUP @News18India @BHARATsamachar @policenewsup pic.twitter.com/4FEzsxJxtk
— shamli police (@shamlipolice) November 27, 2018
घटना के बारे में शामली के एसपी अजय कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी की पहचान हाशीम, रिफू, सदाकत, वसार, सहादत और आमीर के रूप में की गई है, उनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव देखने को मिला है, ऐसे में प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
Last Updated Nov 28, 2018, 12:03 PM IST