मुरादाबाद। आमतौर पर वैवाहिक जीवन में अगर किसी दूसरी महिला या पत्नी की बात हो तो तलाक होना तय है। लेकिन मुरादाबाद में एक ऐसा भी व्यक्ति है जिसकी तीन बीवीयां एक साथ रहती हैं और अब तीनों ने प्यार से रहने का फैसला किया है। तीनों सौतन का एक साथ रहना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई कंपाउंड के इस मैनेजमेंट की तारीफ कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके मुताबिक शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर की पोस्ट पर तैनात व्यक्ति से मार्च 2019 में उसका निकाह हुआ था।

ये युवक मुगलपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी पहले से ही दो बीवीयां थी। इसके बावजूद इस महिला ने उस व्यक्ति से निकाह किया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पति ने उसे बताया था कि उसकी पहले की दो पत्नियों से कोई संतान नहीं है। इसलिए उसने उससे निकाह किया था। 

महिला का आरोप है कि निकाह के कुछ समय बात से कंपाउंडर की दूसरी बीवी झगड़ा करने लगी और उस पर तलाक के लिए दबाव बनाने लगी। यही नहीं उसे जान से मारने की धमकी उसकी दूसरी पत्नी ने दी। इसके बाद तीसरी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और इसके बाद इन तीनों महिलाओं को एसएसपी ने कांउसिलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र भेज दिया।

नारी उत्थान केंद्र प्रभारी संध्या रावत ने कंपाउंडर और उसकी तीनों बीवियों को बुलाया और समझाया और इसके बाद तीन महिलाएं अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई। इन महिलाओं का कहना है कि गलतफहमी के कारण तीनों आपस में झगड़ा करने लगी थीं। अब झगड़ा नहीं होगा। कंपाउंडर और उसकी तीनों पत्नियों ने लिखकर दिया है कि अब वह झगड़ा नहीं करेंगी।