नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम से बच रहे निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के शामली जिले के पास कांधला  में स्थित साद के फार्म हाउस में पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम वहां पर रेड डालने के लिए पहुँची है।  इसके लिए क्राइम ब्रांच ने यूपी पुलिस से संपर्क किया है। जिसके बाद बाद में फार्म हाउस पर रेड डालने का काम शुरू किया जाएगा।

निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद कई दिनों से दिल्ली पुलिस के निशाने पर है। दिल्ली पुलिस ने उसे कई बार तलब किया है। लेकिन वह पुलिस के पास नहीं पहुंचा।  हालांकि वह विभिन्न माध्यमों से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को जवाब दे रहा है। लेकिन खुलकर सामने नहीं आ रहा है।  हालांकि साद की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। क्योंकि देश में जो भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उसमें तब्लीगी जमात की बड़ी भूमिका है। देश में तीस फीसदी से ज्यादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं और इसके कारण देश में स्थिति खराब है।

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम कांधला के फार्म हाउस पर दबिश डालने के लिए पहुँची है। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि साद दिल्ली के सादिक नगर में है लेकिन पुलिस को सूचना मिली है कि वह कांधला में है। क्राइम ब्रांच की टीम अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट भी लेकर पहुंची है। ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कहने पर साद ने अपनी कोरोना जांच भी कराई है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।


ईडी ने भी दर्ज किया है मामला

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मौलाना  साद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  ईडी ने साद से उसकी आय  के बारे में सवाल किया है। क्योंकि दिल्ली में कार्यक्रम से पहले साद के एकाउंट में विदेशों से भारी रकम जमा की गई थी। लिहाजा ईडी ने तबलीगी जमात के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।