पंजाब सरकार में मंत्री के खिलाफ महिला आईएएस अधिकारी ने अश्लील मैसेजे भेजने का आरोप लगाया है। मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है। विपक्षी दल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
मीटू अभियान ने पंजाब सरकार के मंत्री की पोल खोल दी है। एक महिला आईएस अधिकारी ने मंत्री पर अश्लील मैसेजे भेजने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। खबर है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर के निर्देश पर आरोपी मंत्री ने महिला अधिकारी से माफी मांग ली है।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह विदेश दौरे पर हैं, इसी बीच सरकार पर बड़ा लांछन लगा है। महिला अधिकारी ने आरोपी मंत्री पर देर रात तक गंदे मैसेज भेजने और बार-बार परेशान करने के रोप लगाए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री का नाम उजागर नहीं किया गया है। मामले को लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है।
दल अकाली दल बादल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर आरोपी का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री का नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उसकी बर्खास्तगी भी होनी चाहिए। बता दें कि मामला लगभग महीने भर पुराना है पर इसका खुलासा अब हुआ है। सुखबीर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "सीएम अमरिंदर आरोपी मंत्री पर कार्रवाई करने से बच क्यों रहे हैं?"
आम आदमी पार्टी ने भी आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है। खबर है कि मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री कार्यलय ने इस पर तुरंत सज्ञान लेते हुए आरोप मंत्री को महिला अधिकारी से माफी मांगने को कहा। हालांकि माफी मांगने भर से मामला सुलटता नहीं दिख रहा। विपक्षी दल इसको लेकर सरकार पर हमलावर हैं। सीएम अमरिंदर के विदेश लौटने के बाद मंत्री के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
मामले में पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत नहीं होने की वजह से आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं हो पा रहा है। लेकिन मुद्दा राजनीति और मीडिया में सुर्खियों में है। इंतजार सीएम के वापस भारत लौटने का है।
Last Updated Oct 25, 2018, 12:22 PM IST