नेशनल डेस्क।  फोर्ब्स हर साल दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी करता है जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहती है। इस साल भी फोर्स ने लिस्ट जारी की है लेकिन इस बार सारी लाइमलाइट 19 साल का एक नवयुवक लूट गया। जिसे सबसे कम उम्र में अरबपति बनने का तमगा मिल चुका है।

पिता की संपत्ति ने बनाया अरबपति

दरअसल हम बात कर रहे हैं 19 साल के क्लेमेंट डेल वेचियो (Clemente Del Vecchio) की जो 19 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 19 साल के क्लेमेंट के पिता डेल वेचियो आईग्लासेस बनाने वाली सबसे बड़ी फर्म के अध्यक्ष थे लेकिन बीते साल 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया वे 25.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक थे। अब यह संपत्ति उनके उत्तराधिकारी और बेटे क्लेमेंट को मिली है इसके बाद वह 2022-23 में दुनिया का सबसे युवा अरबपति बन गया।

अरबपति होने के बाद भी पढ़ाई जरूरी

क्लेमेंट सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। इतना ही नहीं अरबपति होने के बाद भी उनका ध्यान पूरी तरह से लग्जरी लाइफ पर न होने की जगह पढ़ाई पर है। वेयर टेक्नोलॉजी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए इस फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। मी रिपोर्ट्स की माने तो इटली में उनके पास कई लग्जरी विला और होटल से इसके अलावा एक अपार्टमेंट भी है। लेकिन उन्होंने इसका कभी भी इस्तेमाल नहीं किया और वह लो प्रोफाइल जिंदगी जीना पसंद करते हैं

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा: सदन में मोबाइल-झंडा-बैनर नहीं ले जा सकेंगे माननीय, 66 साल बाद नये नियम