यूपी विधानसभा अब नये नियमों के साथ संचालित होगी। विधायक अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। झंडे-बैनर पर भी प्रतिबंध है। महिला विधायकों को बोलने में वरीयता दी जाएगी।
लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवम्बर से शुरु हो रहा है। इस बार सदन के नियमों में बदलाव किया गया है। 66 साल बाद नये नियमों के साथ सदन संचालित होगा। अब माननीय (विधायक) सदन में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। झंडा-बैनर भी ले जाना प्रतिबंधित है। पिछले विधानसभा सत्र में नये नियमों को मंजूरी मिल गई थी। मौजूदा सत्र में उन्हीं नियमों को लागू किया जा रहा है। महिला सदस्यों को बोलने में प्राथमिकता दी जाएगी।
29 नवम्बर को सदन में पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट
यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरु हो रहा है। सत्र के पहले दिन पूर्व व मौजूदा सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। 29 नवम्बर को पहले पहर में औपचारिक कार्य होंगे। सदन के पटल पर अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को रखा जाएगा। विधेयकों का पुर:स्थापन होगा। दोपहर 12:30 बजे के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुतिकरण होगा। विधाई कार्य भी निपटाए जाएंगे।
30 नवम्बर को सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी 30 नवम्बर को अनुपूरक अनुदानों की मांगों पर चर्चा होगी। विधानसभा के सदस्यों द्वारा अनुदान की मांगों पर विचार और मतदान किया जाएगा। विनियोग विधेयक के पुर:स्थापन का कार्य भी किया जाएगा। विधाई कार्य होंगे। जबकि एक दिसम्बर यानि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।
Last Updated Nov 25, 2023, 3:48 PM IST