एबीपी के मैनेजिंग एडिटर रहे मिलिंद ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि “ठीक 14 साल और आठ दिन हो गए। आज ABP न्यूज़ में मेरा आख़िरी दिन था। लिखने के लिए बहुत सारी अच्छी यादें हैं, फिलहाल आप सबका धन्यवाद। आगे की जानकारी जल्दी दूँगा”।

इस पोस्ट के ठीक 12 घंटे बाद मिलिंद के फेसबुक अकाउंट पर अगली पोस्ट में उनके नए कदम की जानकारी दी गई है। पर पोस्ट बहुत कुछ कहता है, जिसमें लिखा है कि “उम्मीद करता हूं कि अब मैं वास्तविक पत्रकारिता कर पाउंगा”।


मिलिंद की बातें स्पष्ट करती हैं कि संस्थान के थिंक टैंक से उनकी पटरी नहीं जम रही थी। माय नेशन के सूत्रों के मुताबिक चैनल के प्रबंधकों की असली नाराजगी पुण्य प्रसून वाजपेयी के शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ से थी, जिसमें लगातार सरकार के खिलाफ पूर्व नियोजित विचारधारा के तहत खबरें चलाई जा रही थी। प्रोग्राम के साथ दिक्कत ये थी कि जिन बयानों और तथ्य को आधार बनाकर सरकार की जबरदस्ती आलोचना की जाती थी वो सच्चाई के उलट होती थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज और प्रसून वाजपेयी की जमकर खिंचाई हो रही थी। सबूत के साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मास्टर स्ट्रोक का झूठ सामने आया। इसकी रिपोर्टिंग भी हुई।

"

इन तमाम वजहों से पुण्य प्रसून वाजपेयी पर शो में संशोधन और सच दिखाने के लिए कहा जाने लगा लेकिन पुण्य और मिलिंद ने इसका विरोध किया। दोनों की तरफ से बात प्रबंधन के सामने रखी गई कि शो चलेगा तो हम संस्थान के हिस्से रहेंगे। इस शर्त को आनंद बाजार पत्रिका ग्रुप ने खारिज कर दिया और नतीजन इन दोनों पत्रकारों को संस्थान को अलविदा कहना पड़ा। एक और बड़े चेहरे अभिसार शर्मा को 15 दिनों के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है यानि कि वो पखवाड़े भर एबीपी न्यूज़ पर नज़र नहीं आएंगे।