अपने दो दिनों के पूर्वांचल दौर का आगाज़ पीएम ने आज़मगढ़ से किया। यहां पीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में विपक्ष पर पीएम बेहद हमलावर भी रहे।
अपने दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखने के साथ ही विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला। महिला अधिकार खास कर तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि जो पार्टियां महात्मा गांधी, बाबा साहब अंबेडकर सरीखे नामों पर राजनीति करके गरीबों, दलितों, पिछड़ों का वोट लेकर अपनी तिजोरियां भर रही हैं, उनसे सावधान रहने की ज़रूरत है।
आइए देखते हैं ऐसी सियासी मिसाइलें जो पीएम मोदी विपक्ष पर दागी।
- पीएम ने कहा कि लाखों-कराड़ों मुसलमान बहन-बेटियों की मांग थी कि तीन तलाक को बंद कराया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा कि श्रीनामदार ने कहा है कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही है। पीएम ने ये भी कहा कि खैर मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि जब कांग्रेस की सरकार थी तब पीएम मनमोहन सिंह ने कह ही दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर सबसे पहला हक मुसलमानों का ही है। मैं तो अब श्रीनामदार से कहता हूं कि ठीक है कांग्रेस पार्टी मुसलमानों की पार्टी है, आपको मुबारक हो। लेकिन क्या आपकी पार्टी सिर्फ पुरुषों मुसलमानों की है या मुस्लिम महिलाओं और बहनों की भी है?
- उन्होंने कहा कि जो एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, अब एक साथ हैं। सभी परिवार तथा पार्टियां मिलकर जनता के विकास को रोकने पर आमादा हैं। अगर गरीब, किसान व पिछड़े सशक्त हो गए तो ऐसी पार्टियों की दुकानें बंद हो जाएंगी।
- “मोदी को हटाने के लिए दिन-रात एक करने वाली पार्टियों से कहना चाहता हूं कि अभी पार्लियामेंट शुरू होने में तीन-चार दिन बाकी हैं। तलाक पीडित मां-बहनों से मिलकर आइए तब पार्लियामेंट में बात कीजिए। यह चाहते हैं, तीन तलाक होता रहे मुसलमान बहन-बेटियों का जीवन नरक बनता रहे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं इन राजनीतिक दलों को समझाने की पूरी कोशिश करूंगा”।
- पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां 21वीं सदी के भारत में 18वीं सदी जैसा बर्ताव कर रही हैं। उन्होंने ये तीन तलाक के लिए भाजपा द्वारा लाए गए कानून के विरोध करने वालों को कहा।
Last Updated Jul 15, 2018, 5:23 PM IST