नेशनल डेस्क। मिजोरम में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है, राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में ये हादसा हुआ। घटना के वक्त 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। वहीं मिजोरम सीएम जोराम थांगा ने हादसे की वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

 


कैमरे में कैद हुआ भयावह हादसा

वीडियो में देखा जा सकता है, पुल में टोटल चार पिलर है और तीसरे-चौथे पिलर के बीच का गाडर टूटकर गिरा हुआ है। इस गाडर पर सभी मजदूर काम कर रहे थे। बता दें, जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। 

अभी कई मजूदरों के फंस होने की आशंका

घटनास्थल पर हादसे से चीख-पुखार मच गई, वहीं अभी कई अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के दौरान रेलवे पुल के निर्माण में 40 से अधिक मजूदर काम कर रहे थे। पुलिस ने अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है, 17 शवों को बरामद कर लिया गया है, अभी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है। 

 

 

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर अब एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मिजोरम में पुल दर्घुटना से दुखी हूं। उन लोगों को मेरी संवेदनाए जिन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हो। बचाव-अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभवन मदद प्रदान की जा रही है। PMO India ने मृतकों के परिवारवालों को दो लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।