पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दो दिन पहले माना था कि ट्विटर और फेसबुक के साथ कश्मीर को लेकर भारत सरकार का विरोध करने वाले पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के लिए पाकिस्तानी खातों को निलंबित करने के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक पर मामला उठाया है।
नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को कश्मीर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पटखनी दी है। जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लेकिन अब मोदी सरकार ने ट्विटर पर भी पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है। मोदी सरकार ने कश्मीर मामले पर गलत बयानबाजी कर रहे पाकिस्तान के दो सौ ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करा दिया है। जिसके बाद पाकिस्तानी घबराए हुए हैं। पाकिस्तानियों को लग रहा है कि अगर उन्होंने कश्मीर और भारत के खिलाफ कुछ भी बोला तो उनका एकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की मुसीबतें तो बढ़ी हुई है। लेकिन अब केन्द्र सरकार ने उसे सोशल मीडिया पर भी मात दे दी है। भारत सरकार की शिकायत पर पाकिस्तान के दो सौ ट्विटर एकाउंट को बंद कर दिया गया है। इन एकाउंटस को पिछले सप्ताह में कश्मीर के बारे में पोस्ट करने के लिए सस्पेंड किया गया है। पिछले एक हफ्ते में, बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद उनके खातों को निलंबित किया जा रहा है।
यह दावा कश्मीर की आजादी के समर्थन में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और सैन्य ट्वीट करने वाले प्रशंसकों से आया है। इसके लिए पाकिस्तान में ट्विटर के खिलाफ हैशटैग बनाकर विरोध जताया जा रहा है। पाकिस्तान में ट्विटर पर #StopSuspendingPakistanis ट्रेंड कर रहा था। पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दो दिन पहले माना था कि ट्विटर और फेसबुक के साथ कश्मीर को लेकर भारत सरकार का विरोध करने वाले पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने कश्मीर के समर्थन में पोस्ट करने के लिए पाकिस्तानी खातों को निलंबित करने के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक पर मामला उठाया है। इसके लिए पाकिस्तानी सरकार ने ट्विटर के क्षेत्रीय कार्यालय में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। एनआईटीबी के सीईओ शबाहत अली शाह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 45 से अधिक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं और गिनती बढ़ रही है।
Last Updated Aug 20, 2019, 2:30 PM IST