मोदी ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं हैं और यहां के नेता की भाषा पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर घोटाले के मिशेल को बचाने के लिए कांग्रेस ने वकीलों की पूरी टीम लगाई थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद फूंक दिया है। तीन हिंदीभाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिशन यूपी शुरूआत की। मोदी ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं हैं और यहां के नेता की भाषा पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर घोटाले के मिशेल को बचाने के लिए कांग्रेस ने वकीलों की पूरी टीम लगाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया और उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री के सहारे कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी हमला बोला और इसे उसकी कार्यशैली और अक्षमता का प्रतीक करार दिया। मोदी ने कहा कि क्या कांग्रेस इसलिए भड़की है कि केंद्र सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है। उसमें कोई क्वॉत्रोकी मामा या क्रिस्चन मिशेल अंकल नहीं हैं। अपनी जनसभा में मोदी ने रामचरित मानस की एक चौपाई के जरिये कांग्रेस पर कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, 'रामचरित मानस में एक चौपाई है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं- 'झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना'. यानी कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है। देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं और भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं,। फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।
उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि कांग्रेस और हमारे विरोधी उन ताकतों के साथ खड़े हैं जो हमारी सेना को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं। मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से राफेल डील पर मिली क्लीन चिट के बाद कांग्रेस पर ये हमला बड़ा बोला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली पहुंचकर मॉर्डल रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया। यहां पर बने 900 रेल कोच और हफसफर एक्सप्रेस के जत्थे को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम प्रयागराज जाएंगे, जहां कुंभ को लेकर तैयार 366 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। वहां वह इन्ट्रीग्रेडेड कन्ट्रोल कमांड सेन्टर और सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे।
Last Updated Dec 16, 2018, 1:03 PM IST