यूपी में बारिश से अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का ये रौद्र रूप अगले 48 घंटों तक बरकरार रहेगा।
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश ने कहर बरपाया है। राजधानी से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर आगरा के फतेहपुर सिकरी में भारी बारिश के कारण कई इमारत गिर गई है। 
ताज नगरी आगरा में घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा भी आगरा और आस-पास के इलाके में बारिश की चपेट में आकर लोगों की जान गई है।
दुनिया भर पर्यटकों में मशहूर ताजमहल का परिसर भी पानी से भरकर लबालब हो गया। 16वीं सदी में बना फतेहपुर सिकरी के ऐतिसाहिक के हिस्सों के गिरने खबर है हालांकि किले के मुख्य हिस्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

भारी बारिश के कारण जारी अलर्ट के बीच इलाके में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बारिश संबंधी घटनाओं में आगरा में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि मुजफ्फरनगर और कासगंज में 3, मेरठ और मैनपुरी में 4, बरेली में 2 और कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और अमेठी में एक-एक की मौत हुई है। राहत और बचाव कार्य के बीच सहारनपुर में शुक्रवार को 4 लोगों की मौत होने की खबर है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।