सोमवार की सुबह राम मिलन नाम का किसान अपने खेत में सिंचाई के लिये पाइप के जरिये पानी ले रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया और खेत में दौड़ा दौड़ाकर लाठी और डंडे से इतना पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी मौजूद थी और वो उसने अपने पति को बचाने की कोशिश भी कि लेकिन आरोपियों ने उसकी पत्नी की भी जमकर पिटाई कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गये।

"

घटना के वक्त चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने भी बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों के आगे किसी की नहीं चली। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। तब तक हजारों की तादात में ग्रामीण एकत्रित हो गये और पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों को उनके हवाले कर दिया जाये।

माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस बल लेकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। तब घंटों बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिये राजी हुये। मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपियों को जल्द पकड़ लेने का विश्वास दिलाया।