घटना फरीदाबाद के तीन नंबर इलाके की है। यहां रहने वाले एक दलित युवक ने पड़ोस की ही रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से एक साल पहले लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी को राजस्थान में रजिस्टर भी करवा लिया था लेकिन लड़की के परिजनों को उनका यह प्रेम विवाह कबूल नहीं था। 

मृत युवक संजय के परिजनों का आरोप है की लड़की का भाई सलीम संजय को 16 अगस्त के दिन घर से बुला कर ले गया था और उसकी हत्या कर दी। इसके 6 दिन बाद संजय का शव मिला। गुस्साए परिजनों ने फरीदाबाद के तीन नंबर चौक जाम कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। 


पीड़ित परिजनों ने माय नेशन को बताया कि संजय ने पड़ोस में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से एक साल पहले घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था। राजस्थान में दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी लेकिन लड़की के परिजनों ने दबाव बना कर दोनों का तलाक करा दिया। तब से ही संजय फरीदाबाद से बाहर रह रहा था लेकिन लड़की के पिता फजलू ने संजय को फोन कर बुलाया। संजय 15 अगस्त को अपने घर पहुंचा था और 16 अगस्त को लड़की का भाई सलीम संजय को घर से बुला कर ले गया था। इसके बाद संजय घर वापस नहीं लौटा। 

फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संजय के परिजनों ने लड़की के भाई पर संजय की हत्या का आरोप लगाया है। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी