बेंगलुरु। पिछले हफ्ते राज्य की राजधानी बेंगलुरु में हुई हिंसा में गिरफ्तार एक युवक की अस्‍पताल में मौत कोरोना  संक्रमण से हुई है। बेंगलुरु में पिछले हफ्ते हिंसा भड़की थी और इसके बाद बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।  वहीं अब हिंसा में शामिल इस युवक की मौत कोरोना संक्रमण से अस्पताल में हुई है।

बेंगलुरु में पिछले हफ्ते एक सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर भड़की  हिंसा में मुस्लिम दंगाईयों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी। यही नहीं दंगाईयों ने दो पुलिस स्टेशनों को भी आग के हवाले कर दिया था।  जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इसमें तीन  लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इस हिंसा में शामिल गिरफ्तार एक युवक की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। बेंगलुरु पुलिस कमिश्‍नर कमल पंत ने कहा कि शहर में हुई हिंसा शामिल एक और व्यक्ति की पेट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है। इसके बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त की रात हुई हिंसा में पहले तीन लोगों की मौत हुई थी और दंगाईयों ने पुलिस को निशाना बनाया था  और इसमें 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि हिंसा का आरोपी सैयद नदीम 12 तारीख को जेल में था और कल रात सीने में दर्द के बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां इसकी मौत हो गई है। नदीम को देवरा जीवनहल्ली में हिंसा के सिलसिले में 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में था। वहीं पुलिस का कहना है कि उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उसे सीने में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।