अपने टिप्पणियों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले नेशनल कांफ्रेंस के विधायक जावेद राणा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जावेद राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लाम कबूल लेना चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे देश में अमन आएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है।

जावेद राणा ने कहा, 'दुनिया में एक ही धर्म है और वह है सनातन धर्म। इस्लाम ही सनातन धर्म है। मैं मोदी साहब को कहता हूं कि अगर कुरान पढ़ोगे तो पूरे भारत में शांति हो जाएगी।' राणा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'मैं उनसे यह भी कहता हूं कि अगर वो कुरान पढ़ेंगे तो मुस्लिम बन जाएंगे। मैंने यह कहकर उन्हें गाली तो नहीं दी, मैंने सिर्फ हक का रास्ता बताया है और इस्लाम हक का रास्ता है। मैं यकीन से कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी खुद ही इस्लाम कबूल कर लेंगे।'

सुनिये क्या बोले जावेद राणा

"

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि अगर मोदी सबको घर वापसी के लिए कह सकते हैं तो मैं हक के रास्ते के लिए क्यों नहीं बोल सकता। हम उनकी इस्लाम में 'घर वापसी' का स्वागत करेंगे। मैं मोदी साहब को इस्लाम कबूल करने के लिए कह रहा हूं। 

यह पहली बार नहीं है कि नेशनल कांफ्रेंस के इस नेता ने विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम उल्लंघन में आम नागरिकों की मौत के बाद जनाजे में जावेद राणा ने प्रधानमंत्री मोदी को यह चेतावनी दी थी कि अगर वह पाकिस्तान नहीं ले सकते तो वे जम्मू-कश्मीर को भी छोड़ दें। अनुच्छेद 370 को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि अगर कश्मीर से इसे हटाया गया तो वह कश्मीर घाटी में कभी तिरंगा नहीं लहराने देंगे।

पिछले हफ्ते भी उन्होंने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जावेद राणा ने कहा था कि 2019 के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी को एक बार फिर चाय बेचनी पड़ेगी। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए, वह अब अपनी चाय की केतली तैयार कर लें।