रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नौसेना ने रविवार को कहा कि गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने के दौरान दक्षिण हिंद महासागर में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है और उम्मीद है कि सोमवार को एक फ्रांसीसी जहाज उनके बचाव के लिये वहां पहुंच जाएगा।
गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने के दौरान दक्षिण हिंद महासागर में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचा लिया गया है। इस बात की जानकारी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर के दी। कमांडर अभिलाष को बचाने के लिए एक फ्रांसीसी जहाज उनके पास मदद के लिए पहुंचा है।
कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में फंस गए। कमांडर अभिलाष टॉमी की याट क्षतिग्रस्त हो गई और वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
उनकी पीठ में काफी चोट लगी थी। रविवार को इंडियन नेवी के P8I एयरक्राफ्ट ने अभिलाष के लोकेशन को ट्रेस किया था। उनकी याट की फोटो भी सामने आई थी। गोल्डन ग्लोब रेस में याट के माध्यम से 48280 किमी की विश्व यात्रा अकेले ही की जाती है।
A sense of relief to know that naval officer @abhilashtomy is rescued by the French fishing vessel. He's concious and doing okay. The vessel will shift him to a nearby island (I'lle Amsterdam) by evening. INS Satpura will take him to Mauritius for medical attention. @PIB_India
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 24, 2018
इससे पहले निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बताया था कि भारतीय नौसेना के विमान ने पहले ही कमांडर टॉमी की नौका को खोज निकाला था। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी से घायल अधिकारी की स्थिति के बारे में बात की।
अभिलाष को बचाने के लिए भारतीय नौसेना ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ समन्वय में राहत मिशन चल रहा थी। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नौसेना के रक्षा अताशे क्षेत्रीय मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) में कैंप कर पूरे राहत मिशन की निगरानी कर रहे हैं।
इसके अलावा इस पूरे अभियान में आईएनएस सतपुरा और आईएनएस ज्योति जुटे हुए थे।
Last Updated Sep 24, 2018, 3:16 PM IST