पुलवामा हमले के बाद सिद्धू के बयान से भड़के लोगों ने सोशल मीडिया #KapilSharmaShow चलाया था। इसमें शो का बहिष्कार करने की बात कही गई थी। अब अर्चना पूरन सिंह शो में नजर आएंगे। हालांकि अब सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से हटाने की भी मांग तेज हो गई है।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बावजूद पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी करने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पहली गाज गिर गई है। सोनी टीवी ने उन्हें अपने बहुचर्चित 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है। सिद्धू इस शो के साथ स्थायी तौर पर जुड़े थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, चैनल ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कह दिया है। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह शो में नजर आएंगी। ऐसी खबरें हैं कि कुछ समय से पाकिस्तान परस्त बयानों के चलते लगातार विवादों में घिरे सिद्धू को पहले से ही हटाने की तैयारी चल रही थी और ताजा घटना ने चैनल को कार्रवाई पर मजबूर कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर सिद्धू को पंजाब कैबिनेट से हटाने की भी मांग तेज हो गई है। ट्विवटर पर #SackSidhuFromPunjabCabinet ट्रेंड कर रहा है।
कुछ इस तरह ट्विटर पर सिद्धू के खिलाफ लोग जता रहे हैं नाराजगी
पुलवामा हमले के बाद सिद्धू के विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स #KapilSharmaShow चला रहे थे। यूजर्स का कहना था कि तब तक शो नहीं देखा जाएगा जब तक चैनल सिद्धू को नहीं हटा देता। 'माय नेशन' ने इस संबंध में कपिल शर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सकता। वहीं शो के प्रोड्यूसर ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह ने शो के एपिसोड शूट करना शुरू कर दिया है।
क्या कहा था सिद्धू ने
दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने बातचीत से मसले का हल निकालने की हिमायत की थी। जब चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की इस हरकत पर आपका क्या कहना है? तो उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है। हम उसकी निंदा करते हैं। आतंकवाद का कोई देश नहीं होता, आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता, उनकी कोई जात नहीं होती। पुलवामा आतंकी हमला कायरतापूर्ण कार्रवाई है। इसका स्थायी समाधान बातचीत से निकालने की जरूरत है। कब तक जवान अपनी शहादत देते रहेंगे? कब तक ये खून खराबा जारी रहेगा? लेकिन गालियां देने से कुछ नहीं होगा।
Navjot Singh Sidhu: It is condemnable, it's a cowardly act. It needs a permanent solution through dialogue, how long will the Jawans sacrifice their lives? How long will the bloodshed continue? People who do this must be punished. Hurling abuses won't help. #PulwamaAttack pic.twitter.com/R927il2bx1
— ANI (@ANI) February 15, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा
सिद्धू की यह हरकत लोगों को बेहद नागवार गुजरी और ट्विटर पर लोगों ने सिद्धू के खिलाफ कैंपेन शुरु कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप अगर देश का समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम उसे शर्मसार तो मत करिये।
#NavjotSinghSidhu boycott from #KapilSharmashow @sherryontopp at least don't humiliate India, if u can't support. Please read what China does to Muslims in their country. We don't want same thing but at least our pride cannot be compromised @RajatSharmaLive @ZeeNews@SonyTV
— Shaurya Sharma (@Shaurya_Leo) February 15, 2019
As long as Sidhu is on #KapilSharmashow iam not gonna watch @SonyTV @KapilSharmaK9 throw him out
— Shweta goswami (@sgshwetagoswam1) February 15, 2019
@SonyTV pls shut down the #KapilSharmashow or just remove #sidhu from the show
— aryan verma (@aryanverma22293) February 15, 2019
Navjot Sidhdhu should be removed and kicked of from your show immediately. #KapilSharmashow
— narayan0708 (@narayan07081) February 15, 2019
Last Updated Feb 16, 2019, 4:18 PM IST