Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में आए दिन शादी के बाद लुटेरी दुल्हन के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नई नवेली दुल्हन सुहागरात के दिन लाखों रूपए और गहने-जेवरात लेकर फरार हो गई।
जयपुर। राजस्थान में दिन पर दिन लुटेरी दुल्हनों के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। ज्यादातर दुल्हन शादी के बाद ससुरालवालों को धोखा देकर फरार हो रही हैं। (rajashthan news today) इसी बीच राज्य के बाड़मेड़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दुल्हन सुहागरात की दिन फरार हो गई। जब दूल्हे की आंख खुली तो उसे कमरे और अलमारी का ताला टूटा मिला और सोने वाले बिस्तर घर से कुछ दूर पर मिले।
सामान लेकर रफूचक्कर हुई नई दुल्हन
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेड़ शहर में सूरजमल की शादी (rajashthan news in hindi) उत्तर प्रदेश की रागिनीहुई थी। शादी के बाद सुहागरात के दिन दोनों साथ में सोए थे लेकिन सूरजमल को पता ही चला वे कब सो गया सुबह 4 बजे के करीब आंख खुलने पर कमरे का सामान फैला हुआ था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। वहीं कमरे में बिछाए गया गद्दा और तकिया भी घर के पास स्थित सड़क पर था। ये नजारा देख सूरजमल के पांव तले जमीन खिसक गई और उसने तुरंत परिवालों को ये बात बताई।
छत के रास्ते भागी लूटेरी दुल्हन
सूरजमल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूरजमल ने बताया कि, घर का मेन गेट बंद था। ऐसे में रागिनी छत के रास्ते भागी है। उसने नीचे उतरने के लिए कपड़ों का सहारा लिया और फरार हो गई। पीड़ित परिवारवालों की मानें तो रागिनी घर से करीब 3 लाख रूपए, नकदी और जेवरात लेकर भाग गई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है, ये कोई पहली बार नहीं है जब राजस्थान में इस तरह का मामला सामने आया हो। राज्य में आए दिन ऐसी शिकायतें आती हैं हालांकि इसके बाद भी पुलिस इन पर शिकंजा कसने में नाकाम है।
Last Updated Oct 6, 2023, 11:41 AM IST