नई दिल्ली—राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कम दामों पर पुरानी कार दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 25 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति ओकोये इजीके केनेडी खुद को जर्मनी का नागरिक बता रहा है लेकिन वह मुलरुप से नाइजीरिया का एक स्थाई निवासी है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ए के सिंघला ने बताया कि मयूर विहार फेज तीन निवासी सुधाकर मांडा ने आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दायर की थी।

शिकायत के मुताबिक, उसने निशान टेरानो का एक विज्ञापन देखा जिसमें एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पुरानी कार 4.5 लाख रूपये मूल्य में बेचे जाने की जानकारी दी गई थी।

मांडा ने विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और खुद को जर्मनी का नागरिक पॉल हेनज बताने वाले कैनेडी से बात की। उसने बताया कि वह दिल्ली के जर्मनी दूतावास में एक अधिकारी है।

केनेडी ने मांडा को बताया कि वह अपने देश वापस जा रहा है जिसके कारण वह अपनी कार बेचना चाहता है। सिंघला ने बताया कि आरोपी ने मांडा को भरोसा दिया कि अगर वह राशि का 10 प्रतिशत रकम उसके सचिव के बैंक खाते में जमा कर देता है तब वह उसे कार देखने देगा। जिसके बाद मांडा ने उसे 45,000 रूपया भेज दिया।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद केनेडी ने एक फर्जी स्कैन वाला मुलाकाती पत्र भेजा जिसे मांडा ने दूतावास में प्रवेश का कार्ड समझा। एक बार रुपया भेजने के बाद केनेडी ने अपना सिम कार्ड बदल लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सूचना एकत्र करना शुरू किया।