जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कश्मीर में तीन आतंकी ठिकानों पर छापे मारे और आतंकवादियों के नौ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। खुफिया सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई में आतंकियों के लिए हथियार जुटाने और सुरक्षा एजेंसियों पर नजर रखने वाले लोगों को दबोचा गया है। 

अवंतीपोरा पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में कई आतंकी समर्थक भी गिरफ्तार हुए हैं। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों के पांच समर्थकों रिजवान अहमद, पंडित शाहिद, मंजूर जाहिद अहमद, मोहम्मद हुसैन और मंजूर अहमद को गिरफ्तार किया।

सूत्रों की मानें तो अब तक की पूछताछ में पता चला है कि रिजवान स्थानीय युवाओं को आतंकवाद में धकेलने का काम करता था। उसने अवंतीपोरा के रहने वाले उसेद फारुख लोन को आतंकी बनवाया था। ये लोग नेशनल हाईवे पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे और सुरक्षा एजेंसियों की हर हरकत की खबरें आतंकियों तक पहुंचाते थे।

 वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने आतंकवादियों का एक और ठिकाना ध्वस्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान शहबाज अहमद वानी और तौसीफ अहमद भट्ट के तौर पर हुई है। पुलिस की मानें तो ये दोनों आतंकियों के लिए हथियार इकट्ठा करने का काम करते थे और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय थे।

सुरक्षा एजेंसियों के एक और छापे में आतंकवादियों के दो और मददगार गिरफ्त में आए हैं।  पुलिस ने गौहर अहमद डार और शौकत अहमद को गिरफ्तार करते हुए ताहब, पुलवामा खल्लान और खिराम में आतंकियों के तीन ठिकाने ध्वस्त किए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी से कई और आतंकी लिंक सामने आ सकते हैं। घाटी में कई बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।