बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि घर की करह हर किसान को 2019 तक बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि घर की तरह हर किसान को 2019 तक बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुरानी बिजली की तारों को भी बदल दिया जाएंगा। 31 दिसम्बर 2019 तक हर इच्छुक किसान को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। इसके इलावा पूरे बिहार में सिंचाई के लिए अलग एग्रीकल्चर फीडर लगाने का काम जारी है। इसी क्रम में आज यहां पांच किसानों को ऑफ ग्रिड के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराकर इसकी शुरुआत कर दी गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को बनकटवा करमहिया पंचायत के रघिया और चंपापुर गांवों में निर्मित मिनी पावर ग्रिड का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों से बात की और कहा कि, अभी की जरूरत को देखते हुए यहां सोलर प्लेट लगे हुए हैं। आगे अधिक जरूरत पड़ने पर यहां और सोलर प्लेट लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।https://t.co/aIytNIMZFG pic.twitter.com/UIU9ac5M8V
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2018
साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी, जंगली और कुछ अन्य इलाकों में ऑफ ग्रिड के माध्यम से घरों में बिजली पहुंचाई गई है। पहाड़ी इलाकों का निरीक्षण करने के बाद आज हम यहां पहुंचे हैं। यहां सोलर पावर प्लांट लगाने की जिम्मेवारी जिन्हें दी गई थी, वो ही अगले पांच सालों तक इसका मेंटेनेंस करेंगे।
Last Updated Dec 6, 2018, 12:15 PM IST