ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली इलाके में आम्रपाली ग्रुप की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। अंडर कंस्ट्रक्शन एक हाउसिंग सोसाइटी का लिफ्ट अचानक गिर पड़ा। ड्रीमवैली टेक जोन 4 में हुए इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। 4 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली इलाके में आम्रपाली ग्रुप की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। अंडर कंस्ट्रक्शन एक हाउसिंग सोसाइटी का लिफ्ट अचानक गिर पड़ा। ड्रीमवैली टेक जोन 4 में हुए इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। 4 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: आम्रपाली ड्रीम विला के इसी निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हुई है, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद।@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/u2mM39HmSG
— Md Raza (@MdRaza_) September 15, 2023
काफी ऊंचाई से नीचे गिरी लिफ्ट
बताया जा रहा है कि गौर सिटी एक मूर्ति के पास बन रही इस बिल्डिंग से लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिरी। लिफ्ट में निर्माण सामग्री के अलावा मजदूर भी थे। एकाएक लिफ्ट टूट कर नीचे जा गिरी। मृत मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाए गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में देखने के लिए प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।
लापरवाही का केस दर्ज
यह भी बताया जा रहा है कि मृतकों में भी मजदूर शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के तहत आम्रपाली ड्रीम वैली के इस प्रोजेक्ट पर कंस्ट्रकशन का वर्क जारी था। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरु हो गई है। कंस्ट्रक्शन साइट पर यह लिफ्ट मजदूरों और सामान पहुंचाने के लिए लिफ्ट लगाई गई थी।
ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही के निर्देश
सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज के निर्देश दिए हैं दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही करने को भी कहा है।
Last Updated Sep 15, 2023, 12:31 PM IST