राज्य की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और सपा के राजेश कुमार शुक्ला ने हालांकि कमलनाथ सरकार से समर्थन का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन उन्होंने सोमवार को शिवराज सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। माना जा रहा है कि ये दोनों विधायक राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार को समर्थन दे सकते हैं।
भोपाल। राज्य में कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आते ही सपा और बसपा विधायकों ने भी कांग्रेस सरकार से मुंह मोड़ लिया है। सपा और बसपा विधायकों ने होली के मौके पर राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की। बहरहाल राज्य में अब सत्ता का केन्द्र बदल गया है। अब राज्य में सत्ता का केन्द्र पूर्व सीएम शिवराज सिंह का आवास बन गया है।
राज्य की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और सपा के राजेश कुमार शुक्ला ने हालांकि कमलनाथ सरकार से समर्थन का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन उन्होंने सोमवार को शिवराज सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। माना जा रहा है कि ये दोनों विधायक राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार को समर्थन दे सकते हैं। ये भी चर्चा है कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो शिवराज सिंह राज्य के सीएम होंगे।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है और इसके बाद राज्य मे उभरी सियासी सरगर्मियों के बीच बसपा और सपा के एक-एक विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। शिवराज से मिलने वाले विधायकों में भिंड विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और बिजावर सीट से सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला है। उन विधायकों ने कहा कि वह होली के अवसर पर एक शिष्टाचार भेंट के तहत शिवराज सिंह से मिले हैं।
लेकिन माना जा रहा है कि ये विधायक भी कमलनाथ सरकार से जल्द ही समर्थन ले सकते हैं। फिलहाल राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच इन विधायकों की मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। राज्य में ये भी चर्चा है कि 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ये विधायक भाजपा द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव में उसका साथ दे सकते हैं। क्योंकि अभी जो परिदृश्य दिख रहे हैं उसमें भाजपा कांग्रेस से मजबूत स्थित में दिख रही है।
Last Updated Mar 11, 2020, 7:27 AM IST