दिलचस्प ये है कि घोटालों के दाग से केवल पी चिदंबरम का ही दामन ही बल्कि पूरा परिवार दागदार है। चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें जमानत देने से मना कर दिया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वह सरगना के तौर पर काम कर रहे हैं। यही नहीं उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार मामले और धन शोधन मामले में मुकदमा चल रहा है। जबकि पत्नी का नाम सारदा घोटाले में आ चुका है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को कल रात सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उन्हें सीबीआई की रिमांड में भेजा जाएगा। दिलचस्प ये है कि घोटालों के दाग से केवल पी चिदंबरम का ही दामन ही बल्कि पूरा परिवार दागदार है। चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें जमानत देने से मना कर दिया है।
कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि वह सरगना के तौर पर काम कर रहे हैं। यही नहीं उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस भ्रष्टाचार मामले और धन शोधन मामले में मुकदमा चल रहा है। जबकि पत्नी का नाम सारदा घोटाले में आ चुका है। आइए आपको बताएं कि पी चिदंबरम और उनका परिवार किन किन घोटालों में है शामिल।
आईएनएक्स मीडिया मामला।
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार को पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया। इस मामले में उनके खिलाफ 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें उनरे ऊपर आरोप है कि 2007 में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त की थी और इसके बदले उन्होंने मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के जरिए मंजूरी दिलाई थी।
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ 2018 में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया। फिलहाल इस मामले में अब आईएनएक्स मीडिया की पूर्व निदेशक इंद्राणी बनर्जी सरकारी गवाह बन गई है।
एयरसेल मैक्सिस मामला।
इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम जेल जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज एयरसेल मैक्सिस मामलों में चिदंबरम और उनके बेटे को निचली अदालत ने गिरफ्तारी से 23 अगस्त तक अंतरिम राहत प्रदान की है।
इस मामले में 2006 में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए पी चिदंबरम ने एक विदेशी कंपनी को एफआईपीबी मंजूरी दी थी जबकि ऐसा करने का अधिकार केवल आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास होता है। इस मामले में ईडी भी धनशोधन के मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में एजेंसी चिदंबरम से पूछताछ कर चुकी है।
सारदा घोटाला।
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सुर्खियां बने इस मामले में चिदंबरम की पत्नी नलिनी का नाम सामने आया था। उनके खिलाफ सीबीआई सारदा चिटफंड घोटाले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। नलिनी पर सारदा घोटाले में 1.4 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। हालांकि इस मामले में नलिनी को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अंतरिम राहत दी थी।
एयर इंडिया खरीद मामला।
इस मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच ईडी कर रही है और ईडी ने चिदंबरम से एयर इंडिया से जुड़े एक खरीद मामले की जांच में सहयोग करने को कहा था।
काला धन मामला।
इस मामले में पूरा चिदंबरम परिवार के खिलाफ मामला दर्ज है। इस मामले में पी. चिदंबरम उनकी पत्नी नलिनी उनका बेटा कार्ति और कार्ति की पत्नी श्रीनिधि कार्ति चिदंबरम पर काला धन (अज्ञात विदेशी आय एवं परिसंपत्ति) तथा कर अधिनियम, 2015 के अधिरोपण के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी आयकर विभाग ने दी थी। लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले जारी मंजूरी संबंधी आदेश रद्द कर दिए थे।
Last Updated Aug 22, 2019, 2:28 PM IST