मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है। 

मामला है महिला जिला जज की ओर से दाखिल यौन शोषण के आरोप संबंधित याचिका का। महिला जज ने एमपी हाईकोर्ट के एक जज पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद पीड़िता ने इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि सत्र के बीच में ही उनका तबादला कर दिया गया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से अगले छह हफ्तों में जवाब मांगा है। इस केस की सुनवाई अब सर्वोच्च अदालत में होगी। 

पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित महिला जिला जज की नौकरी वापस बहाल करने की याचिका पर सुनवाई करने की मंजूरी दे दी थी। 

जस्टिस सीकरी की अध्यक्षता वाली जजों की बेंच ने जिला कोर्ट की महिला जज की याचिका को स्वीकार किया और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को  नोटिस जारी किया। 

बेंच ने कहा कि वह इस बारे में प्रतिक्रिया आने के बाद इस केस पर सुनवाई करेगी।