जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 578 लोगों की मौत हो गई है और वहीं राज्य में रिकवरी रेट 84 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 996 नए मामले सामने आए हैं और जबकि राज्य में 11 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
चंडीगढ़। दिल्ली के सटे हुए हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 578 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 996 नए मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 578 लोगों की मौत हो गई है और वहीं राज्य में रिकवरी रेट 84 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 996 नए मामले सामने आए हैं और जबकि राज्य में 11 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में 737 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50926 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 42793 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में वर्तमान में कोरोना के 7555 मामले सक्रिय है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 84.03 फीसदी तक पहुंच गया है।
राज्य में गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और गुरुवार को फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 111, सोनीपत, रेवाड़ी और यमुनानगर में 50-50 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के अंबाला जिले में 92, रोहतक में 72, पानीपत में 98, करनाल 58, हिसार 44, पलवल 23, पंचकूला 114, महेंद्रगढ़ 113, झज्जर 6, भिवानी 16, कुरुक्षेत्र 33, सिरसा 25, फतेहाबाद 11, कैथल 20, जींद 5 और दादरी में 17 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में अब तक 578 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और इसमें सबसे ज्यादा मौत फरीदाबाद में हुई है। फरीदाबाद में अब तक 159 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि गुड़गांव में 131, सोनीपत में 40, पानीपत में 36, रोहतक में 26, अंबाला में 24, करनाल में 21, कुरुक्षेत्र में 19, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 14, नूंह में 13, हिसार में 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
Last Updated Aug 21, 2020, 12:34 PM IST