राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन सेंटर की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना संकट के बीच राज्य के बंद पड़े नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों में आइसोलेशन बेड लगाए जाएंगे।
पटना। बिहार कोरोना संक्रमितों के मामले में नए मुकाम बना रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए हैं और अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24967 तक पहुंच गई है। वहीं अब राज्य में कोरोना नियंत्रण को केन्द्रीय टीम राज्य का दौरा करेगी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमम के 739 मामले सामने आए हैं। इसमें से अरवल में 10, बाँका में 9, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 40, भोजपुर में 8, बक्सर में 26, दरभंगा में 6, गया में 28, पूर्वी चंपारण में 34, गोपालगंज में 5, जहानाबाद में 8, कैमूर में 1, लखीसराय में 17, मधेपुरा में 9 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। वहीं राज्य के मधुबनी जिले में 7, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा में 2, पटना में 137, पूर्णिया में 4, रोहतास में 45, सहरसा में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही समस्तीपुर में 29, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 7, सुपौल में 21, वैशाली में 14 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए मामलों की पहचान हुई है। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा मामले पटना जिले में आए हैं।
नर्सिंग स्कूल व कॉलेजो बनेंगे आइसोलेशन वार्ड
राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन सेंटर की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत कोरोना संकट के बीच राज्य के बंद पड़े नर्सिंग स्कूल और कॉलेजों में आइसोलेशन बेड लगाए जाएंगे। ताकि अधिक संख्या में संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके। वहीं राज्य के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस हिसाब से राज्य में कोरोना के केस बढ़ रहे है अगर रोजाना 4-5 हजार नए मामले सामने आएंगे तो बिहार देश में सबसे ऊपर चला जाएगा।
केन्द्रीय टीम करेगी दौरा
राज्य के कोरोना संक्रमण के हालत को देखते हुए केन्द्रीय टीम राज्य दौरा करेगी और राज्य सरकार के अफसरों के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेगी। जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पटना जाएगी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेगी।
Last Updated Jul 18, 2020, 8:40 PM IST