नई दिल्ली: 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी उत्तर दिल्ली की डीसीपी नुपुर प्रसाद को सीबीआई में सुपरिटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस बनाया गया है। उनके अलावा एक और महिला आईपीएस अधिकारी आर. जयलक्ष्मी को भी सीबीआई में एसपी बनाया गया है। 

नुपुर प्रसाद पहले दिल्ली के शाहदरा जिले की डीसीपी थीं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें चार साल के लिए सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। वह एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित राज्य) काडर की अधिकारी हैं। 

नुपुर प्रसाद के साथ  नियुक्त की गईं आर. जयलक्ष्मी 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह अपने गृह प्रदेश आंध्र प्रदेश में कार्यरत हैं। उन्हें भी सीबीआई में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। 

एक आधिकारिक आदेश में इन नियुक्तियों की जानकारी दी गयी है।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार उन्हें शुरुआती चार साल की अवधि के लिये नियुक्त किया गया है। पिछले महीने भी सरकार ने सीबीआई में चार पुलिस अधीक्षकों को नियुक्त किया था। 

इन चार नवनियुक्त एसपी में से तीन संतोष हदिमनी, मुरली रंभा और सोनल चंद्रा तमिलनाडु काडर के विभिन्न बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

इसके अलावा 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के अधिकारी विद्युत विकास को भी केंद्रीय जांच एजेंसी में चार साल के कार्यकाल के लिये एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।