मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की।यात्रियों और रेलवे आरपीएफ की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया, देखे वीडियो
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना 30 जुलाई को करीब दोपहर 1 बजे के करीब की है। दरअसल हुआ यूं कि रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति अचानक से रेलवे ट्रैक पर उतर गया और ट्रैक पर लेट गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने जैसे ही उसे ट्रैक पर लेटे हुए देखा तो उसे तुरंत ट्रैक से उठा कर ऊपर लेकर आये और उस व्यक्ति की जान बचा ली।
Scroll to load tweet…
यात्रियों और रेलवे आरपीएफ की मदद से व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया। व्यक्ति ने बताया कि वह सुसाइड करना चाहता था। हालांकि यह शख्स कौन है और क्यों सुसाइड करना चाहता था, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।