रांची। रांची स्थित रिम्स अस्पताल में कोर्ट के आदेश के बाद इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि रिम्स अस्पताल में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। अस्पताल में 20 मरीज कोरोना से संक्रमित निकले हैं। लिहाजा अब अस्पताल के डाक्टरों और कई मरीजों के सैंपल लिए हैं।

हालांकि अभी तक चारा घोटाले में रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की जांच के सैंपल नहीं लिए गए हैं। लेकिन लालू पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि कोरोना का कहर अस्पताल तक पहुंच गया है। हालांकि पिछले दिनों ही अस्पताल प्रशासन लालू यादव को अन्य किसी वार्ड में शिफ्ट करने की चर्चा थी। लेकिन अभी तक फैसला नहीं लिया गया है। अब अस्पताल के ही बीस मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। रिम्स में डॉक्टर उमेश प्रसाद की टीम लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रही है और उनके तहत आने वाले वार्ड के ही बीस मरीज संक्रमित हुए हैं। इसके बाद पूरे टीम के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।  चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का कोर्ट के आदेश पर रिम्स में इलाज चल रहा है। पिछले दिनों मेडिसिन वार्ड में एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था और अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।

अभी तक लालू के पैरोल पर कोई फैसला नहीं हुआ है। जबकि देश  भर में कोरोना संक्रमण के बीच कई जेलों में कैदियों को पैरोल दे दी गई है। हालांकि रिम्स प्रशासन का कहना है कि अगर लालू का इलाज कर रहे डाक्टर और उनकी टीम से कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो प्रोटोकॉल के तहत लालू प्रसाद यादव की जांच की जाएगी। अभी तक टीम के भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है।