जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में बृहस्पतिवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। एक अन्य आतंकी भी सुरक्षा बलों की गोली से घायल हुआ है, हालांकि अभी उसका शव बरामद नहीं हो सका है। 

तीन आतंकियों के हाजिन में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। अल सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मुठभेड़ स्थल पर पथराव शुरू कर दिया था। इसके चलते दो आतंकी भागने में कामयाब रहा। लेकिन कुछ देर बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें एक अन्य घर में घेर लिया। कुछ देर बाद दूसरे आतंकी को भी मार गिराया गया। तीसरे आतंकी को भी गोली लगी है। ढेर किए गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े हैं। मुठभेड़ के बाद से इलाके में तनाव जारी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान रिजवान उर्फ जिंदाल और अली उर्फ माज के रूप में हुई है। दोनों कश्मीर में सुरक्षा बलों एवं सुरक्षा ठिकानों पर पूर्व में हुई कई हमलों में शामिल थे। 

"

इस बीच, राज्य के डीजी एसपी वैद ने दो आतंकियों के मारे जाने और एक के घायल होने की पुष्टि की है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सेना के संयुक्त दल को निशाना बनाकर हमला किया। हाजी के पर्रा मोहल्ले में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू कर दिया।

 इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आई थी। मुठभेड़ के बाद एहतिहात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।