वाराणसी--गुजरात में मजदूरों के हो रहे पलायन के बाद कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अल्पेश का जमकर विरोध हो रहा है।

वाराणसी में लोगों ने अल्पेश ठाकोर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हें नवरात्रि पर दशानन रावण बनाते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में एक तरफ गुजरात के सीएम विजय रुपाणी की तस्वीर है।

पोस्टर पर लिखा है कि 'गुजरातियों से बैर नहीं, अल्पेश ठाकोर तेरी खैर नहीं'। पोस्टर लगाने वाले श्रीपति ने बताया कि नवरात्रि के समय कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर और उनके समर्थकों ने जिस तरीके से बिहार और उत्तर भारत के रहने वालों पर हमला कराया है, ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

"

ऐसे में इस बार दशहरा पर सीएम विजय रुपाणी रावण रूपी अल्पेश के मुक्ति दिला कर देश को एक अच्छा संदेश देंगे। अल्पेश ठाकोर के विरोध में वाराणसी के तहसील, कचहरी, अर्दली बाजार, शिवपुर, कैण्ट सहित कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं।

शहर में चलने वाली सवारी गाड़ियों पर भी अपलेश ठाकोर के रावण रूपी पोस्टर को लगाया। बता दें कि कल बिहार और उत्तर भारतीय के समर्थन में एकता मंच ने पीएम मोदी को लेकर एक पोस्टर जारी किया था जिसमे उन्हें गुजरात जाने की बात कही गई थी।