'माय नेशन का असर', सोनीपत का 'कैदखाना' हुआ बंद
Aug 9, 2018, 9:58 AM IST
अनाथालय में अक्सर इस बात का दावा किया जाता है कि अनाथ बच्चे वहां सभी सुख-सुविधाओं के साथ रहते हैं। यहां तमाम नियमों का ख्याल रखा जाता है। सोनीपत जिले के गन्नौर में ललिता ज्योति अनाथालय और बाल कल्याण परिषद में जब महिला आयोग की टीम बच्चियों से मिलने पहुचीं तो उन्हें अनेक खामियां मिली। यहां पर बच्चियों को प्रताड़ित करने का मामला भी सामने आया। बच्चियों ने कहा कि उन्हें यहां जेल की तरह रखा जाता है। 18 साल के होने के बावजूद मर्जी से पढ़ाई या जॉब करने की इजाजत नहीं दी जाती है। 'माय नेशन' की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग ने अनाथालय को बंद कर दिया है। यहां से 31 लड़कियों को बाल ग्राम में भेजा गया है।