नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि भारत कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद आग के साथ खेल रहा है और इस आग में भारत की धर्म निरपेक्षता जलकर खाक हो जाएगी। लेकिन दूसरी तरफ सच्चाई ये भी है कि पाकिस्तान बारूद के ढेर पर बैठा है। जहां एक तरफ वह कंगाली के कगार पर पहुंच गया है और पीओके और बलूचिस्तान में आजादी की आवाज उठनी शुरू हो गई हैं।

असल में पाकिस्तान भारत को गीदड़ धमकियां देता रहता है और आज पीएम इमरान खान के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि भारत आग से खेल रहा है। भारत सरकार ने कश्मीर की विशेष स्वायत्तता समाप्त करने का जो खेल खेला है वह आग के साथ खेलने जैसा है। उन्होंने कहा कि इससे भारत की धर्म निरपेक्षता जलकर खाक हो जाएगी।

एक कनाडाई और अमेरिका मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में पाक राष्ट्रपति ने कहा कि अगर भारत सरकार को लगता है कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करके अपने कब्जे वाले कश्मीर के हालात में सुधार ला सकती है तो वह मूर्खो के जन्नत में निवास कर रही है। 

लेकिन  दूसरी तरफ सच्चाई ये है कि पाकिस्तान खुद बारूद पर बैठा है जो कभी भी विस्फोट कर सकता है। पाकिस्तान की जनता मंहगाई, बेरोजगारी और गरीबी को लेकर परेशान है। पिछले एक साल के कार्यकाल में इमरान सरकार आर्थिक और वैश्विक स्तर पर नीचे की तरफ ही गई है और पाकिस्तान के विपक्षी दल इमरान सरकार को घेर रहे हैं।

इमरान खान सरकार का ये हाल है कि अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें वहां कोई सम्मान नहीं मिला और न ही उन्हें कोई एयरपोर्ट में लेने को आया। यही नहीं पाकिस्तान को अब एफएटीएफ ने भी ब्लैक लिस्ट में डालने की तैयार कर ली है। इसके साथ पाकिस्तान के बलूचिस्तान और गुलाम कश्मीर में बगावत कभी भी हो सकती है। जिसके कारण पाकिस्तान डरा हुआ है।