नई दिल्ली। पाकिस्तान पूरी तरह बेशर्मी में उतर आया है। कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दुनिया के सामने बेइज्जत हो चुका पाकिस्तान एक बार फिर यूनिसेफ जैसे मंचों पर बेशर्मों की तरह पेश आया और उसे मुंह की खानी पड़ी है। कोलंबो में यूनिसेफ द्वारा आयोजित बच्चों के अधिकार पर दक्षिण एशियाई सांसदों की बैठक में एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सांसद गौरव गोगोई और भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

यूनिसेफ की कोलंबो में बच्चों के अधिकारों की एक बैठक थी और जिसमें भारत और पाकिस्तान के सांसद समेत कई देश के सांसद हिस्सा ले रहे थे। लेकिन यहां पर भी पाकिस्तान अपनी बेइज्जती कराने में पीछे नहीं रहा। जबकि इस तरह के मंचों में द्विपक्षीय मामलों को नहीं उठाया जाता है। इस तरह के मंचों की गरिमा का ख्याल भी रखना होता है। लेकिन बौखलाए पाकिस्तान को सम्मान हजम नहीं होता है। लिहाजा जैसे ही पाक प्रतिनिधि ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया, भारतीय सांसद गौरव गोगोई और संजय जायसवाल ने उन्हें रोक दिया और जम्मू-कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया।

भारत के दोनों सांसदों ने पाकिस्तान में मानवाधिकार हनन और अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म पर भी सवाल उठाए। भारत के सांसदों ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करते हुए ईश निंदा कानून के दुरुपयोग और अल्पसंख्यों का जबरन धर्मांतरण पर भी जवाब मांगा। इस बठक में जब पाकिस्तान ने यूनिसेफ से हस्तक्षेप की मांग की तो, भारतीय सांसद संजय जायसवाल ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को चुप करा दिया।

इसी बीच पाकिस्तान द्वारा इस तरह के मुद्दों को उठाए जाने के बाद यूनिसेफ के सदस्यों देशों के प्रतिनिधियों ने पाक दल से व्यक्तिगत मुद्दों को न उठाने की सलाह दी और उन्हें चुप रहने को कहा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान मालदीव में हुई एशिया स्पीकर्स समिट के दौरान कश्मीर मुद्दा उछालने की कोशिश कर चुका है और जहां उसे भी इसी तरह की बेइज्जती सहनी पड़ी थी और भारत के राज्यसभा के उपसभापति ने हरिवंश ने कड़ा विरोध किया था। मालदीव में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई थी।