राजस्थान के सिरोही के एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि ये आईएसआई एजेंट अफगानिस्तान के पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसे हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के इंटेलीजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला है।
नई दिल्ली। देश की सीमा के भीतर चार आतंकियों के दाखिल होने की खबर आ रही है। इसकी पुष्टि खुफिया एजेंसियों ने की हैं। एजेंसियों का कहना है कि चार आईएसआई के आतंकी देश में दाखिल हो गए हैं और ये अफगानिस्तासन के पासपोर्ट पर देश में घुसे हैं। फिलहाल इस मामले में राजस्था्न, गुजरात समेत देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में भी आंतकियों के आत्मघाती हमलों की आशंका है। जिसके बाद दिल्ली को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
जम्मू-कश्मी र से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद पाकिस्तान तरह की कोशिशें कर रहा है। ताकि देश में अमन चैन खत्म हो। इसके लिए जहां पाकिस्तान पर सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को देश में भेजने की नापाक कोशिश कर रहा है। वहीं वह अन्य रास्तों से आतंकियों को देश में भेजने की लगातार कोशिश कर रहा है।
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि चार आईएसआई के एजेंट भारत में दाखिल हो गए हैं और ये किसी बड़े आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। लिहाजा इसके लिए राज्यों से अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके लिए राजस्थान पुलिस ने राज्य के थानों को होटल, ढाबों में चेकिंग करने को कहा है। ये आप की भी जिम्मेदारी बनती है किसी संदिग्ध को देखकर आप पुलिस को खबर रहें। ऐसा कर आप भी एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभा सकते हैं।
फिलहाल राजस्थान-गुजरात सीमा के अलावा देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के सिरोही के एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि ये आईएसआई एजेंट अफगानिस्तान के पासपोर्ट के जरिए भारत में घुसे हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के इंटेलीजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला है।
Last Updated Aug 20, 2019, 2:36 PM IST