भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के लिए भारत में तमाम विपक्षी दल केन्द्र सरकार से सबूत मांग रहे थे। हालांकि उस वक्त भारत से सरकार ने विपक्षी दलों को सबूत तो दिए। लेकिन किसी ने सरकार पर भरोसा नहीं किया। लेकिन अब पाकिस्तान ने इसके लिए दुनिया को सबूत दिए हैं। पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तानी पायलटों के लिए स्मारक बनवाया है।
नई दिल्ली। इस साल पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर हुए स्ट्राइक के सबूत पाकिस्तान ने पूरी दुनिया को दे दिए हैं। पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक में मारे गए पायलटों के लिए स्मारक बनाया है और इमसें उनसे 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयरस्ट्राइक का जिक्र किया है। हालांकि नापाक पाकिस्तान इस मेमोरियल के जरिए दुनिया के सामने कई तरह के गलत तथ्यों को पेश कर रहा है।
भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के लिए भारत में तमाम विपक्षी दल केन्द्र सरकार से सबूत मांग रहे थे। हालांकि उस वक्त भारत से सरकार ने विपक्षी दलों को सबूत तो दिए। लेकिन किसी ने सरकार पर भरोसा नहीं किया। लेकिन अब पाकिस्तान ने इसके लिए दुनिया को सबूत दिए हैं।
पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक में मारे गए पाकिस्तानी पायलटों के लिए स्मारक बनवाया है। गौरतलब है कि भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों पर तड़के सुबह एयरस्ट्राइक की थी। जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। लेकिन अब पाकिस्तान ने ये भी मान लिया है कि इस स्ट्राइक में उनके पायलट भी मारे गए थे।
पाकिस्तानी सेना द्वारा बनाए गए इस मेमोरियल का उद्घाटन 7 सितंबर को पाकिस्तान वायुसेना दिवस के दिन किया गया था। हालांकि इस स्मारक में किसी भी पायलट का नाम नहीं है। लेकिन ये पायलटों की याद में बनाया गया मेमोरियल है। हालांकि भारत ने इसे पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बताया है।
भारत ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट समेत जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकाना बनाया था और इसके बबाद अगले दिन पाकिस्ता-न एयरफोर्स के जेट्स जम्मूय कश्मी र के राजौरी जिले के सुंदरबनी में दाखिल हुए थे और भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान विमान को मार गिराया था। हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसका कोई भी विमान क्रैश नहीं हुआ है।
Last Updated Sep 15, 2019, 9:19 AM IST