पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नेताओं और अधिकारियों के विदेश या घरेलू यात्रा के लिए विशेष विमानों और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। नई सरकार ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा अन्य अधिकारियों के विवेकाधीन कोटे से आवंटन करने पर भी रोक लगा दी है। उनके इस कदम की काफी तारीफ हुई थी। इसे नई सरकार का 'सादगी' की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया था। अब इमरान की यही 'सादगी' उनकी फजीहत का कारण बन गई है। 

दरअसल, इमरान खान सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री आवास से अपने निजी घर तक हेलीकॉप्टर से आ-जा रहे हैं। यह दूरी महज 15 किलोमीटर बताई जाती है। अब हुआ ये कि जब मीडिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद खान चौधरी से इमरान के 'सादगी' के दावों पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि इमरान खान के प्रधानमंत्री आवास से अपने घर हेलीकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। यह खर्च सड़क से जाने के मुकाबले काफी सस्ता है। यह सुरक्षा के लिहाज से भी काफी सुलभ है। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यह खबर सनसनी की तरह फैल गई और लोग इमरान की सादगी पर जमकर मजे लेने लगे। 

एक ट्विटर हैंडल एमकाजमी खरमांगी ने लिखा, 'नए पाकिस्तान में आपका स्वागत है। हेलीकॉप्टर की सेवा 55 रुपये प्रति किलोमीटर। कंपनी का मालिक- फवाद चौधरी। 

एक अन्य ट्विटर यूजर सदिया शौकत ने लिखा, '...तो अब हेलीकॉप्टर करीम और उबर से सस्ता है। तब तो सरकार को सभी लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर देनी चाहिए, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकें।'