चेन्नै में 17 जुलाई से होने जा रहे वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान की स्क्वैश टीम को वीज़ा दे दिया है।
 
चेन्नै में 17 से 29 जुलाई तक वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप होनी है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिये आने वाले 9 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा दे दिया गया है। पाकिस्तान स्क्वैश फेडरेशन (पीएसएफ) के सचिव ताहिर सुल्तान ने कहा कि इस दल के सभी सदस्यों को वीजा जारी कर दिया गया है। टीम में शामिल एकल चैंपियनशिप में हिस्सा होने वाले 6 खिलाड़ियों और 3 अधिकरियों को भारतीय वीजा मिल चुका है।
 
पहले उच्चायोग ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों के पासपोर्ट देने से मना कर दिया था। सुल्तान अहमद ने दावा किया कि वीजा नहीं मिलने पर पाकिस्तान ने वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन और एशियन स्क्वैश फेडरेशन से इस प्रतियोगिता भारत में नहीं करवाने का अनुरोध किया था जिसके कारण यह मामला उलझ गया था।
 
सुल्तान ने इसके लिये वर्ल्ड और एशियाई महासंघों का धन्यवाद दिया। सुल्तान ने कहा कि विश्व जूनियर चैम्पियनशिप एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। विश्व स्क्वैश फेडरेशन ने इसकी मेज़बानी का ज़िम्मा भारत को दिया है और पाकिस्तान टीम को इसके बाहर रखने का कोई औचित्य नहीं था।
 
पीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान स्क्वैश में अग्रणी था और पाकिस्तान से कई चैंपियन खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की भारत में स्क्वैश काफी तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है और वहाँ खेलने से पाकिस्तान की टीम को फायदा होगा।