देखिए पाकिस्तान ने कैसे कराई गुब्बारे की घुसपैठ

'आई लव यू पाकिस्तान' लिखा गुब्बारा मिलने से हरियाणा के सिरसा के केहरवाला गांव में सनसनी मच गई। गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा भी छपा हुआ है।

Team MyNation | Updated : Sep 09 2018, 12:46 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सिरसा के केहरवाला गांव के निवासियों ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह जब वे अपने खेत में जा रहे थे तो उनको खेत में पड़े गुब्बारे दिखे। पास जाकर उन्होंने गुब्बारे देखे तो गुब्बारों पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था। साथ ही गुब्बारों में पाकिस्तान का झंडा भी छपा हुआ था। पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और तरह तरह की चर्चाएं छिड़ गई। ग्रामीणों ने इन गुब्बारों को पुलिस के हवाले कर दिया। 


पुलिस के मुताबिक केहरवाला में तीन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद इन गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया है। आशंका जताई जा रही है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस था तब वहां से गुब्बारे उड़ाए गए होंगे  जो यहां आ गए है, मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। 
 

Read More

Related Video