भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच गुरुवार को हुए क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम और वहां की आवाम टीम इंडिया की जीत की दुआएं कर रही थी। चौंक गए ना। जी हां ये सच है क्योंकि पाकिस्तान भारत से अपनी हार का बदला सेमीफाइनल में ले सकता है। क्योंकि वेस्टइंडीज ही पाकिस्तान की राह में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़ा रोड़ा था। लिहाजा भारत ने मैच जीत कर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइल तक पहुंचे के लिए राह आसान कर दी है। 

अभी तक पाकिस्तान सात मैच खेलने के बाद सात अंकों के साथ छटे स्थान पर है। जबकि भारत के ग्यारह अंक हैं। ऐसे में भारत के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचे की राह आसान है। वहीं साउथ अफ्रीका और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान फिर से मजबूत स्थिति में है और इस जीत के बाद उनसे सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

बहरहाल पाकिस्तान को सेमीफाइल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से। क्योंकि पाकिस्तान का रन रेट काफी कम है। हालांकि उसे अब महज अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है। लेकिन दोनों टीमों को कतई कमजोर नहीं समझा जा सकता है। पाकिस्तान इस बात से भी खुश है कि भारत ने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया है।

क्योंकि वेस्टइंडीज के हारने के बाद वह सेमीफाइल से बाहर हो गयी है और इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बंध गयी है। वेस्टइंडीज पाकिस्तान के रास्ते से एक और रोड़ा था। अब पाकिस्तान के रास्ते में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका ही हैं। जो उसके लिए सेमीफाइल के दरवाजे बंद कर सकते हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो भारत वेस्टइंडीज को हराने के बाद 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान के हाथों हार के बाद भी न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। न्यूज़ीलैंड भी 7 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।